अंडमान जाने का सबसे अच्छा समय - Best Time to Visit Andaman and Nicobar in Hindi
दोस्तों आज मै इस ब्लॉग के माध्यम से आप सबको Best Time to Visit Andaman and Nicobar in Hindi में सबसे उतम समय के बारे में बताने जा रहा हूँ. जैसा की आप सब जानते हैं की अंडमान निकोबार उष्णकटिबंधीय स्थल है. इसलिए अंडमान में सालो भर मौसम के तापक्रम में बदलाव होते रहता है. अंडमान निकोबार की यात्रा करने से पहले आपको ऑनलाइन टिकट बुक करने पड़ते है. यहाँ के मौसम के बारे में जानकारी हासिल करनी पड़ेगी. कौन-कौन से टूरिस्ट स्पॉट है ? कब जाना अच्छा रहेगा ? कौन होटल सस्ता और आरामदेह है? अगर आपने जानकारी हासिल नहीं की तो आपको बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड सकता है. इसलिए मेरी राय है कि आप जब भी अपने परिवार के साथ अंडमान घुमने जाएं तो ऑन लाइन जानकारी जरुर प्राप्त कर लीजिये. इस ब्लॉग में मै आप सबको Best Time to Visit Andaman and Nicobar in Hindi में बताऊंगा। जिसे पढ़कर आप बहुत सारी जानकारियां हासिल कर संकेगे ।
Best Time to Visit Andaman and Nicobar Islands in hindi
अंडमान एक बहुत ही सुन्दर टूरिस्ट स्पॉट है. यहाँ बहुत सारे देखने योग्य स्थान , समुद्र तट की सैर, जेट स्कीइंग, स्कूबा डाइविंग, सर्फिंग, स्नोर्केलिंग, पैराग्लाइडिंग, एक अद्भुत डूबते सूरज की पृष्ठभूमि के साथ किनारा, हैवलॉक में राधानगर की प्रशंसित सुंदरता, रॉस एंड स्मिथ आइलैंड बीच, नील द्वीप का लक्ष्मणपुर बीच और पोर्ट ब्लेयर में वंदूर बीच अंडमान द्वीप समूह इत्यादि का मजा ले सकते हैं.
अंडमान और निकोबार घूमने का सबसे बेहतरीन समय
अप्रैल से जून के बीच जब Summer Season रहता है उस समय को अंडमान घुमने के सबसे बेहतरीन समय माना जाता है. इस समय भारत से ही नहीं दुनिया के विभिन्न देशों से भी अंडमान एवं निकोबार की सुन्दरता का का लुत्फ़ उठाने आते है. अगर आप भी अन्दमान की सुन्दरता का मजा लेना चाहते हैं तो एक बार जरुर अंडमान जाइए. वैसे भी इस समय गर्मी की छुटिया होती है. तापक्रम इस दौरान अंडमान का एवरेज टेम्प्रेचर 25 डिग्री सेल्सियस से 37 डिग्री के बीच होता है. एवरेज सापेक्षिक आर्द्रता 80% होती है. इस समय वर्षा ना के बराबर होती है. इस समय पूरा द्वीप हरियाली से भरा रहता है.
अंडमान और निकोबार के लोंगों का खान पान :
अंडमान एवं निकाबार में रहने वाले लोगों का खान पान भारत के अन्य हिस्सों के लोंगो से बिलकुल अलग अलग है. यहाँ उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, झारखंड, ओड़िसा, महारष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तामिलनाडू, केरल के लोग काफी संख्या में है, असम, छतीसगढ़, कर्नाटक, गुजरात, मध्य प्रदेश, गुजरात के लोग कम संख्या में है. यहाँ दक्षिण भारत के व्यंजन के साथ-साथ उत्तर भारत का शाकाहारी भोजन, गोल गप्पा, समोसा, मोमो,पकोड़ा के साथ साथ समुद्री भोजन मछली, केकड़ा, झीगा, लोब्स्तार सब कुछ मिलता है.
टूरिस्ट प्लेस :
अंडमान में बहुत सारे दर्शनीय स्थल है,
• सेलुलर जेल –नेश्नल मेमोरियल
• नेताजी सुभाष द्वीप
• एंथ्रोपोलोजिकल म्यूजियम
• फिशरीज म्यूजियम
• समुद्रिका
• कालापानी म्यूजियम, इत्यादि
Andaman and Nicobar Islands की राजधानी पोएर्ट ब्लेयर हवाई मार्ग से जुडा हुआ है. यहाँ एक इंटरनेशनल एयर पोर्ट है जो दिल्ली, कोलकता, चेन्नई, भुवनेश्वर से जुडा है.
Travel agency :
https://www.makemytrip.comhttps://www.thomascook.in
https://www.experienceandamans.com
https://www.andamanworldtravels.com
https://www.andamantourism.gov.in
Frequently Asked Questions :
Ques-1 : Is October the best time to visit Andaman and Nicobar
Ans : October में अंडमान एवं निकोबार का तापक्रम 20 से 30 डिग्री के बाच होता है जो थोड़ा ठंडा का अहसास दिलाता है. इसलिए अंडमान एवं निकोबार घुमाने के लिए अच्छा है.
Ques-2 : What is the best season to visit Andaman and Nicobar.
Ans 2 : Summer season अंडमान एवं निकोबार घुमाने के लिए सबसे बेहतरीन समय है.
Conclusion:
दोस्तों मैंने इस ब्लॉग में अंडमान निकोबार जाने के समय के बारे में कुछ जानकारीयां दी है यदि आपको इससे कुछ प्रशन हो तो जरुर कमेन्ट कीजिएगा.
Post a Comment